Jamshedpur (Jharkhand) – जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नामदा बस्ती में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला के घर पर फायरिंग की गई। यह सनसनीखेज वारदात गुरुद्वारा के पास रहने वाली किरण कौर के घर पर हुई, जहां एक व्यक्ति ने पिस्तौल लहराते हुए कई राउंड गोलियां चलाईं। इस पूरी घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिससे आरोपी की पहचान में मदद मिली है।
पुरानी रंजिश में हुआ हमला, CCTV फुटेज बना सबूत
किरण कौर ने बताया कि हमलावर युवक की पहचान लंगर नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है, जो बस्ती का ही रहने वाला है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। गुरुवार सुबह ही लंगर और उसके भाई के बीच विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी दी थी।
रात में उसी विवाद के चलते आरोपी ने किरण कौर के घर पर फायरिंग कर दी। घटना के समय इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को हथियार के साथ देखा गया है, जिससे पुलिस को मामले की जांच में मदद मिल रही है।
घटनास्थल से मिले खोखे, पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो खाली कारतूस (खोखे) बरामद किए। पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर CCTV फुटेज की मदद से आरोपी लंगर की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने कहा कि, “घटना में प्रयुक्त हथियार की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।”
स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस बढ़ा रही निगरानी
घटना के बाद नामदा बस्ती और आस-पास के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की पुनः हिंसक घटना न हो। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।