Dhanbad Gangster News: वासेपुर में ऋतिक खान के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
धनबाद (झारखंड): कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके आपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए धनबाद पुलिस ने सोमवार को वासेपुर के कमर मुखदमी रोड स्थित उसके भाई ऋतिक खान के मकान पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। यह ऑपरेशन कोर्ट के आदेश पर भूली ओपी पुलिस द्वारा सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंजाम दिया गया।
Dhanbad Police Action: 2019 के दो मामलों में ऋतिक खान को घोषित किया गया भगोड़ा
ऋतिक खान पर वर्ष 2019 में दो अलग-अलग मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। उस पर अवैध हथियार रखने और संगठित अपराध गिरोह से जुड़े अपराधों में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। वर्षों से फरार चल रहे ऋतिक को कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।
पुलिस ने पूर्व में मकान पर कुर्की नोटिस चिपकाया था, लेकिन समर्पण नहीं करने पर अंततः जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई।
घरेलू सामान और दस्तावेज जब्त
पुलिस टीम ने ऋतिक खान के मकान से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और अन्य घरेलू सामग्री को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी, लेकिन पुलिस ने शांतिपूर्वक और पेशेवर तरीके से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।
अपराधियों को नहीं मिलेगी राहत
भूली ओपी थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि, “यह कार्रवाई पूरी तरह से कोर्ट के आदेश के तहत की गई है। ऋतिक खान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, इसलिए कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया की गई है। यह सभी अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि कानून से बचना अब नामुमकिन है।”
वासेपुर में संदेश साफ, अपराधियों पर होगी सीधी कार्रवाई
पुलिस की इस कार्रवाई ने वासेपुर और आसपास के इलाकों में स्पष्ट कर दिया है कि धनबाद पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ कठोर रुख अपनाए हुए है। यह कार्रवाई गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी यह संकेत दिया गया है कि अब फरार अपराधियों और उनके सहयोगियों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी।