जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ (XLRI Jamshedpur) की सामाजिक पहल टीम सामर्थ्य (Samarthya) ने केरला पब्लिक स्कूल (KPS Kadma) में अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘पाखी’ (Pakhi) का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को माहवारी स्वच्छता (Menstrual Hygiene) के महत्व से अवगत कराना और उनसे जुड़े मिथकों को तोड़ना था।

किशोरियों को माहवारी स्वच्छता और पोषण की जानकारी

कार्यक्रम में 11 वर्ष और उससे अधिक आयु की लगभग 120 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC), जमशेदपुर की छात्राओं रुहानी और अंजन सहित चार मेडिकल स्वयंसेवकों ने इंटरैक्टिव सत्र का संचालन किया। उन्होंने माहवारी स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता संबंधी आदतें और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

माहवारी स्वास्थ्य पर खुले संवाद का प्रयास

रुहानी ने कहा कि ‘पाखी’ का मकसद किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ अपना ख्याल रखने के लिए प्रेरित करना और माहवारी स्वास्थ्य पर खुले संवाद को सामान्य बनाना है। इस दौरान छात्राओं को ऐसा सुरक्षित माहौल दिया गया, जहां वे बिना संकोच सवाल पूछ सकें और अपने अनुभव साझा कर सकें।

टीम सामर्थ्य की पहल से बढ़ रहा आत्मविश्वास

एक्सएलआरआइ की ओर से नेहाल, सम्यक, अंशी और अनुश्ठा ने आयोजन की रूपरेखा और संवाद को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम सामर्थ्य ने बताया कि उनका प्रयास है कि ‘पाखी’ जैसी पहल से किशोरियां न केवल खुद जागरूक हों, बल्कि अपने परिवार और समुदाय में भी माहवारी स्वच्छता को लेकर सकारात्मक संदेश फैलाएं।

सामाजिक बदलाव की दिशा में ‘पाखी’

ज्ञात हो कि ‘पाखी’ XLRI Jamshedpur की एक नियमित सामाजिक पहल है, जिसके तहत जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वर्षों से यह पहल किशोरियों में आत्मविश्वास, जागरूकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में मददगार रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version