Giridih : गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी में संलिप्त दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर उसरी नदी पुल के पास झाड़ियों में कुछ युवक मोबाइल फोन के जरिए साइबर ठगी कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद साइबर डीएसपी आबिद खां के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार शर्मा (19 वर्ष) और रंजीत कुमार यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के निवासी हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फोन-पे और गूगल-पे जैसे ऑनलाइन भुगतान माध्यमों पर रैंडम नंबर डालकर सक्रिय यूपीआई खातों की जानकारी निकालते थे. इसके बाद वे उन नंबरों पर कॉल कर खुद को बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र का प्रतिनिधि बताकर लोगों से ठगी करते थे.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ठगी की रकम को आरोपी ‘Lotus Ne’ नामक ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए अपने खातों में ट्रांसफर करते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की है.

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों व ठगी के तरीकों की जांच में जुटी हुई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version