पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को चुप्पी तोड़ी। विदेश दौरे से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में लोकतंत्र की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है।
तेजस्वी यादव ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में जनतंत्र को धनतंत्र और मशीनतंत्र में बदल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव छल-कपट और साजिश के जरिए जीता गया। उन्होंने कहा कि नई सरकार कैसे बनी, यह बिहार की जनता और पूरा देश जानता है।
नई सरकार को 100 दिन का समय
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि वे सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं, इसलिए नई सरकार के गठन के बाद पहले 100 दिनों तक सरकार के फैसलों और नीतियों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 100 दिन पूरे होने के बाद यह देखा जाएगा कि सरकार अपने चुनावी वादों पर कितनी खरी उतरती है।
उन्होंने खास तौर पर महिलाओं को दो-दो लाख रुपये देने, एक करोड़ लोगों को रोजगार देने और हर जिले में 4-5 कारखाने लगाने के वादों का जिक्र किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि 100 दिनों के भीतर यह स्पष्ट हो जाएगा कि ये घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं या जमीन पर भी उतरती हैं।
अपराध और रणनीति पर भी चुप्पी
बिहार की कानून-व्यवस्था और आगे की राजनीतिक रणनीति को लेकर पूछे गए सवालों पर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि 100 दिन पूरे होने से पहले वे किसी भी मुद्दे पर बयान नहीं देंगे। उन्होंने दोहराया कि सरकार को अपने वादों पर अमल करने का पूरा मौका दिया जाएगा, उसके बाद ही विपक्ष अपनी भूमिका निभाएगा।
