रांची (झारखंड): रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC परीक्षा 2025 एक बार फिर विवादों में घिर गई है। रांची के तुपुदाना स्थित TCS ION Digital Center में आयोजित परीक्षा की तीसरी पाली को उस समय रद्द कर दिया गया जब एक अभ्यर्थी द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में तकनीकी गड़बड़ी, प्रशासनिक लापरवाही और उत्तर बताने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद RRB ने CCTV फुटेज तलब करते हुए आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला उस समय सामने आया जब देशभर में NTPC CBT परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में परीक्षा के दौरान सिस्टम फेल, उत्तर बताए जाने के आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक परीक्षार्थी यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि परीक्षा के दौरान कई कंप्यूटर अचानक बंद हो गए, जबकि कुछ सामान्य रूप से चलते रहे। उसने यह भी आरोप लगाया कि कक्ष में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था, और कुछ उम्मीदवारों को उत्तर बताए जा रहे थे।
यह वीडियो जेबीकेएसएस (JBKSS) नामक छात्र संगठन द्वारा एक्स (Twitter) पर साझा किया गया है। संगठन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, RRB अहमदाबाद और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए आरोप लगाया कि “अब NTPC परीक्षा में भी गड़बड़ी शुरू हो गई है।”
RRB की त्वरित प्रतिक्रिया: रांची सेंटर की तीसरी शिफ्ट की परीक्षा रद्द
वायरल वीडियो के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने त्वरित संज्ञान लेते हुए रांची सेंटर की तीसरी पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने TCS ION सेंटर से विस्तृत रिपोर्ट और CCTV फुटेज की मांग की है।
बोर्ड के अनुसार, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, प्रभावित शिफ्ट की पुनर्परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की जाएगी।
NTPC भर्ती परीक्षा 2025: 1.21 करोड़ से अधिक आवेदकों ने किया आवेदन
RRB NTPC परीक्षा 2025 देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें इस बार लगभग 1.21 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक तीन पालियों में आयोजित की जा रही है।
ग्रेजुएट लेवल RRB NTPC पदों की विस्तृत जानकारी
इस परीक्षा के तहत ग्रेजुएट स्तर के कुल 8113 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें प्रमुख पद निम्नलिखित हैं:
- गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144 पद
- मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक – 1736 पद
- वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट – 732 पद
- स्टेशन मास्टर – 994 पद
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 1507 पद
यूजी लेवल पदों (3445 पद) के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी।
RRB NTPC चयन प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटर आधारित
चयन प्रक्रिया में कुल तीन चरण होते हैं:
- CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)
- CBT-2 (मुख्य परीक्षा)
- स्टेशन मास्टर के लिए CBAT (Computer Based Aptitude Test)
- टाइपिंग टेस्ट, संबंधित पदों के लिए अनिवार्य
RRB की ओर से दावा किया गया है कि परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित, पारदर्शी और सुरक्षित प्रक्रिया के तहत आयोजित की जाती है, जिसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता।
छात्रों में गहरा आक्रोश, निष्पक्षता पर सवाल
वायरल वीडियो और परीक्षा रद्द होने की सूचना के बाद छात्रों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। कई अभ्यर्थियों ने निष्पक्षता, पारदर्शिता और सेंटर प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कई छात्र संगठनों ने पुनर्परीक्षा की मांग करते हुए सभी प्रभावित अभ्यर्थियों के साथ न्याय की अपील की है।
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh News: हजारीबाग को मिलेगा आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रस्ताव तैयार