RIMS Ranchi : ओपीडी में भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती का निर्देश
रांची (झारखंड): राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए निदेशक प्रो. डॉ. राज कुमार ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद समस्याओं और आवश्यकताओं की समीक्षा की गई, जिसके बाद ओपीडी में मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया।
अस्पताल में पहुंचे कुछ मरीजों ने चिकित्सा सेवा पर संतोष जाहिर किया, लेकिन शौचालय की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। इस पर निदेशक ने 10 नए शौचालयों (5 पुरुषों और 5 महिलाओं के लिए) के निर्माण का निर्देश दिया है।
रेडियोलॉजी विभाग में जल्द लगेंगी नई मशीनें
रेडियोलॉजी विभाग में मरीजों की लंबी कतारों को देखते हुए निदेशक ने तत्काल नई रेडियोलॉजी मशीन इंस्टॉल करने और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डायग्नोस्टिक सेवाएं अस्पताल की रीढ़ होती हैं, अतः इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
जलजमाव की समस्या पर निदेशक सख्त, स्थायी समाधान के निर्देश
रिम्स परिसर में जलजमाव की पुरानी समस्या को देखते हुए निदेशक ने अभियंता एवं पीएचईडी विभाग को त्वरित और स्थायी समाधान निकालने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों और उनके परिजनों को बरसात के मौसम में असुविधा नहीं होनी चाहिए।
लिफ्ट खराबी पर निदेशक ने जताई नाराजगी, लिफ्टमैन की नियुक्ति के आदेश
रिम्स की लिफ्ट सेवाएं लंबे समय से शिकायतों के घेरे में रही हैं। निरीक्षण के दौरान भी लिफ्ट खराब होने की समस्या सामने आई, जिस पर निदेशक ने नाराजगी जताते हुए लिफ्टमैन की तत्काल नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को वार्ड से जांच कक्ष तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
निदेशक ने मरीजों से फीडबैक लेकर सुधार का आश्वासन दिया
पेइंग वार्ड में पहुंचे निदेशक ने वहां भर्ती मरीजों से सीधे उपचार और सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। मरीजों की कुछ शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजाना मरीजों से सीधा संवाद किया जाए और हर सुझाव को कार्यान्वयन की दिशा में ले जाया जाए।
नवनिर्मित लैब में काउंटर विस्तार के आदेश
ओपीडी परिसर में नवनिर्मित सेंट्रल लैब का भी निदेशक ने निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य द्वार और काउंटर-5 के सामने एक नया काउंटर बनाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को सैंपल देने में सुविधा हो और भीड़-भाड़ की स्थिति न बने।
मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना प्राथमिकता – निदेशक
निदेशक ने कहा कि रिम्स राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और यहां प्रतिदिन हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता, साफ-सफाई, और व्यवस्था को बेहतर बनाना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।
इसे भी पढ़ें
Giridih Accident: गिरिडीह में सड़क पार कर रहे दादी-पोते को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत