Ranchi (Jharkhand) — मुहर्रम के अवसर पर रांची में शनिवार, 6 जुलाई 2025 को निकलने वाले ताजिया और मातमी जुलूस के मद्देनज़र जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस दिन सुबह 10 बजे से जुलूस समाप्ति तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सामान्य वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।
प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और ट्रैफिक डायवर्जन का पालन कर शहर की शांति व्यवस्था में सहयोग करें।
Ranchi Traffic Alert: मुहर्रम के दिन इन प्रमुख मार्गों पर लगेगा प्रतिबंध
रांची ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 6 जुलाई को नीचे दिए गए मार्गों पर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा:
- किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक तक
- शहीद चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक की ओर
- सुभाष चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर मार्ग
- कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक जाने वाला मार्ग
- चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर
- प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक
- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर
- एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड तक
- सुजाता चौक से मेन रोड की ओर
- उल हाउस से मेन रोड तक
- कर्बला चौक से रतन पीपी चौक की ओर
- कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होते हुए मेन रोड तक
- कमांडेंट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक तक
- मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक की दिशा में
- तुलसी चौक से अम्बेडकर चौक की ओर
Ranchi Muharram Traffic Plan: वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की अपील
रांची जिला प्रशासन ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित रूट डायवर्जन को देखते हुए अपने यात्रा मार्ग की योजना पहले से बना लें। साथ ही जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन में प्रशासन और पुलिस को सहयोग करें।
सभी सार्वजनिक और निजी वाहनों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिबंधित रूट पर किसी भी स्थिति में प्रवेश न करें। ट्रैफिक पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Muharram 2025 Ranchi: ट्रैफिक अपडेट से रहें अपडेट
प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए स्थानीय रेडियो, समाचार चैनलों और सोशल मीडिया के ज़रिए अपडेट जारी किए जाएंगे।
आपातकालीन सेवाओं, एम्बुलेंस और दवा वितरण वाहनों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी जुलूस मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: उपायुक्त ने की ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ की समीक्षा, आम जनता से की सहयोग की अपील