Ranchi : धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित होने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है. ईडी द्वारा जारी समन के बाद अनिल गोयल ने पूछताछ के लिए हाजिर होने हेतु समय मांगा था, जिस पर एजेंसी ने सहमति जताते हुए उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दे दी है.

ईडी ने छापेमारी में मिले दस्तावेजों की जांच के बाद अनिल गोयल को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. एजेंसी ने उन्हें 23 दिसंबर 2025 को दिन के 11 बजे रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन तय तिथि पर वे पेश नहीं हो सके. इसके बाद उन्होंने ईडी से एक सप्ताह का समय मांगा.

गौरतलब है कि 21 नवंबर को ईडी झारखंड और ईडी कोलकाता की संयुक्त टीम ने कोयला कारोबार से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस कार्रवाई के दायरे में अनिल गोयल, लाल बहादुर सिंह, दुमका के अमर मुंडा सहित अन्य कोयला कारोबारी शामिल थे.

छापेमारी के दौरान कुल 2 करोड़ 20 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे. इसमें अनिल गोयल के सहयोगी गणेश अग्रवाल के ठिकाने से 94 लाख रुपये और हेमंत गुप्ता के ठिकाने से 20 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे. वहीं अमर मुंडा के आवास से 150 से अधिक जमीन के गिफ्ट डीड और करीब 80 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे.

ईडी को छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों की समीक्षा के बाद अनिल गोयल को समन जारी किया गया है. बताया जाता है कि अनिल गोयल का कारोबारी संबंध पश्चिम बंगाल के चर्चित कोयला कारोबारी अनुप माझी उर्फ लाला से है. ईडी कोलकाता द्वारा लाला समेत अन्य के खिलाफ ईसीएल के लीज क्षेत्र में अवैध कोयला खनन से जुड़े मामले में पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version