हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए ने हजारीबाग जिले में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चारों सीटों पर जीत दर्ज की। हजारीबाग सदर, बरही, बरकट्ठा, और मांडू सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों ने इंडिया गठबंधन को कड़ी शिकस्त दी, जिससे जिले में एनडीए का दबदबा साफ दिखा।

हजारीबाग सदर: प्रदीप प्रसाद की शानदार जीत

बीजेपी के प्रदीप प्रसाद ने कांग्रेस के मुन्ना सिंह को 43,516 वोटों के बड़े अंतर से हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया। प्रदीप ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई और इसे अंत तक बरकरार रखा।

बरही: मनोज यादव का दबदबा

बरही सीट पर बीजेपी के मनोज यादव ने कांग्रेस के अरुण कुमार साहु को 48,951 वोटों के बड़े अंतर से हराया। मनोज ने शुरुआती दौर में निर्णायक बढ़त बनाई और इसे शानदार जीत में बदल दिया।

मांडू: रोमांचक मुकाबले में निर्मल महतो की जीत

मांडू विधानसभा सीट पर सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आजसू के निर्मल महतो ने कांग्रेस के जयप्रकाश भाई पटेल को मात्र 338 वोटों से हराकर चौंकाने वाली जीत दर्ज की। हालांकि, जयप्रकाश ने रिकाउंटिंग की मांग की, लेकिन परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बरकट्ठा: अमित यादव ने मारी बाजी

बरकट्ठा सीट पर बीजेपी के अमित यादव ने झामुमो के जानकी प्रसाद यादव को 3,750 वोटों से हराया। अमित ने अंतिम पांच राउंड में निर्णायक बढ़त बनाई और इसे जीत तक बनाए रखा।

हजारीबाग में एनडीए का दबदबा

हजारीबाग में एनडीए की जीत ने यह साबित कर दिया कि इस जिले में उनकी पकड़ मजबूत है। मांडू सीट का परिणाम खासतौर पर चौंकाने वाला रहा, जहां कांग्रेस का परंपरागत कब्जा इस बार टूट गया।

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा में इस बार 19 नए चेहरे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version