Hazaribagh : झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा ने बुधवार को हजारीबाग स्थित झारखंड ओपन जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपन जेल परिसर का गहन भ्रमण करते हुए वहां संचालित व्यवस्थाओं और सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की.
निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने ओपन जेल में रह रहे सजायाफ्ता कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, पुनर्वास व्यवस्था और कार्य प्रणाली की जानकारी ली. उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को बेहतर वातावरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.
डीजीपी तदाशा मिश्रा ने सजायाफ्ता कैदियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं, आवश्यकताएं और अनुभव सुने. उन्होंने कहा कि ओपन जेल व्यवस्था कैदियों के सामाजिक पुनर्वास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से दोबारा जुड़ सकें.
कैदियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का हवाला देते हुए आश्वासन दिया कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ पात्र कैदियों को निश्चित रूप से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैदियों से जुड़े विषयों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.

