रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एक खास बात यह रही कि इस बार 19 नए विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें से अधिकतर युवा हैं, जो झारखंड की राजनीति में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण लेकर आएंगे। इन विधायकों में विभिन्न दलों का प्रतिनिधित्व है, जिससे झारखंड की राजनीति में विविधता और नए विचारों की झलक मिलती है।

किस पार्टी से कितने नए विधायक

  • भाजपा: 7 नए विधायक
  • झामुमो: 5 नए विधायक
  • कांग्रेस: 3 नए विधायक
  • माले, राजद, आजसू, जेएलकेएम: 1-1 नया विधायक

जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो भी पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं।

पहली बार विधायक बनने वाले नाम

इस बार विधानसभा में पहुंचने वाले नए चेहरों में शत्रुघ्न महतो, रोशन चौधरी, प्रदीप प्रसाद, मंजू कुमारी, कुमार उज्जवल, रागिनी सिंह, रामसूर्या मुंडा, मो. तजाउद्दीन, आलोक सोरेन, सुदीप गुड़िया, धनंजय सोरेन, श्वेता सिंह, सुरेश बैठा, निशत आलम, नरेश प्रसाद सिंह, चंद्रदेव महतो, निर्मल महतो, जयराम महतो और पूर्णिमा साहू शामिल हैं।

झारखंड की राजनीति में बदलाव

इन नए चेहरों का विधानसभा में आना न केवल झारखंड की राजनीति में नई सोच लाएगा, बल्कि युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करेगा। ये विधायक राज्य के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान में क्या योगदान देंगे, यह आने वाले समय में देखने लायक होगा।

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन की नीतियों का समर्थन करेंगे जयराम महतो

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version