रांची: राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान रिम्स (RIMS Ranchi) के निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए कई खामियों की ओर ध्यान दिलाया और अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

रिम्स परिसर में जल-जमाव और अतिक्रमण पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान निदेशक ने अल्बर्ट एक्का पार्क के पास जल-जमाव को तुरंत हटाने का आदेश दिया। साथ ही, ट्रॉमा सेंटर (Trauma Centre), सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और ऑनकोलॉजी ब्लॉक के पास अनाधिकृत पार्किंग और ठेला-स्टॉल पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिम्स परिसर को अतिक्रमण मुक्त (Encroachment Free RIMS) बनाने के लिए नगर निगम और प्रशासन का सहयोग आवश्यक है।

अवैध पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सख्ती

पुराने पार्किंग क्षेत्र में चल रहे अवैध पार्किंग स्टैंड (Illegal Parking in RIMS) को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा जवानों को नियमित पेट्रोलिंग करने और अवैध वाहनों पर चालान सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया।

ऑनकोलॉजी ब्लॉक और सीवरेज सुधार

निरीक्षण के क्रम में निदेशक ने ऑनकोलॉजी ब्लॉक (Oncology Block) में खुले सीवरेज ढक्कन को तुरंत सीमेंट या मेटल लॉकिंग से बंद करने का निर्देश दिया ताकि मरीजों और परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रज्ञा केंद्र और पुराने बीएसएनएल ऑफिस पर निर्णय

पुराने ट्रॉमा सेंटर के पास चल रहे प्रज्ञा केंद्र (Pragya Kendra) की अनुमति पर सवाल उठाते हुए निदेशक ने संपदा पदाधिकारी को नोटिस जारी करने और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा। वहीं, परिसर स्थित पुराने बीएसएनएल ऑफिस को ट्रायेज के रूप में इस्तेमाल करने के प्रस्ताव को अगली समीक्षा बैठक में रखने का निर्देश दिया गया।

स्वच्छता और व्यवस्थागत सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता

निरीक्षण के बाद निदेशक डॉ. राजकुमार ने कहा कि रिम्स परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्थागत सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचा, आजसू ने सीबीआई जांच की रखी मांग

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version