Ranchi Muharram Procession: शहीदों की याद में निकला जुलूस, दिखा गंगा-जमुनी तहज़ीब का अद्भुत नज़ारा
रांची (झारखंड): राजधानी रांची में रविवार को मुहर्रम का जुलूस पूरी शांति, सौहार्द और धार्मिक समर्पण के साथ निकाला गया। इमाम हुसैन और उनके साथियों की कुर्बानी को याद करते हुए ‘या हुसैन’ के नारों से शहर की फिजा गूंज उठी। विभिन्न मुहर्रम कमिटियों और स्थानीय सामाजिक संगठनों की मौजूदगी में यह जुलूस सैकड़ों लोगों की भागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ।
मुहर्रम जुलूस में भाईचारे और देशभक्ति का संदेश
मुहर्रम जुलूस की शुरुआत शहर के विभिन्न इलाकों से हुई, जो अल्बर्ट एक्का चौक, महावीर चौक होते हुए कर्बला मैदान तक पहुँचा। इस दौरान झंडों के साथ तिरंगे भी लहराते दिखाई दिए। जुलूस में शामिल युवाओं और बच्चों ने काले कपड़ों में ‘या हुसैन’ के नारे लगाए और मातम करते हुए इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धांजलि दी।
Ranchi Muharram News: लाठी-तलवारों से दिखाए गए हैरतअंगेज करतब

शहर के अलग-अलग अखाड़ों ने पारंपरिक शैलियों में लाठी और तलवारों से हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। धौताल अखाड़ा के खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा मो मौजूद, शमश नौजवान कमिटी, लीलू अली अखाड़ा और मोरहाबादी स्थित मुहर्रम नौजवान कमिटी के नेतृत्व में विभिन्न दलों ने अपने-अपने करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Mahavir Mandal ने किया अखाड़ा प्रतिभागियों का स्वागत
श्री महावीर मंडल रांची सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों ने जुलूस में भाग लेने वाले अखाड़ों के खलीफाओं और सदस्यों का पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया। यह आयोजन रांची की गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रमाण बना। महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह ने बताया कि 1929 से मंडल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।
Ranchi Muharram Mela: कर्बला में लगी मेले की रौनक
कर्बला चौक रोड पर दोनों ओर भव्य मेला सजाया गया था। दुकानों में शीरनी, अगरबत्ती, मोमबत्ती, टोपी और धार्मिक प्रतीक बिकते दिखे। मेले में बच्चों के लिए झूले और खाने-पीने की दुकानों ने विशेष आकर्षण बनाया। नियाज और फातिहा की रस्म के साथ लोग बड़ी संख्या में शिरकत करते नज़र आए।
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना मुहर्रम का आयोजन
सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्र रहमान ने बताया कि रांची में मुहर्रम केवल एक धर्म का पर्व नहीं, बल्कि एकता और भाईचारे का प्रतीक है। हर साल की तरह इस बार भी महावीर मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों ने जुलूस में भागीदारी निभाकर मिसाल पेश की।
शहर की सुरक्षा में तैनात रहा प्रशासन, रहा कड़ा पहरा
रांची पुलिस प्रशासन ने मुहर्रम के मद्देनज़र सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी और फोर्स की तैनाती के साथ पूरे मार्ग पर नजर रखी जा रही थी। किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखा गया।
Ranchi Muharram Highlights:
- जुलूस में शामिल रहे सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, प्रवक्ता मो इस्लाम, महासचिव अकिलुर्र रहमान सहित कई गणमान्य।
- अखाड़ों के करतबों ने लोगों को किया रोमांचित।
- कर्बला पहुंचने के बाद पढ़ी गई फातिहा, बांटी गई शीरनी और खजूर।
- भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन की चुस्ती से शांतिपूर्ण माहौल बना रहा।