मिर्जाडीह में अलकतरा फैक्ट्री में विस्फोट से मची अफरा-तफरी
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम: बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव स्थित एक पुरानी अलकतरा फैक्ट्री में गुरुवार रात हुए भीषण विस्फोट ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। STPL लिमिटेड नामक फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। घटना के समय फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
Jamshedpur Alkatra Factory Blast से उठी आग की लपटें, दमकल ने पाया नियंत्रण
धमाके के बाद तुरंत फैक्ट्री में सायरन बजा और प्रबंधन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। डिमना फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री जीएम रविंद्र नाथ ने जानकारी दी कि विस्फोटित टैंक की क्षमता 20 टन थी और यह टैंक अत्यधिक तापमान सहन कर रहा था। माना जा रहा है कि अधिक गर्मी के कारण टैंक फट गया।
जहरीली गैस से दो किलोमीटर तक फैली बीमारी, ग्रामीणों में आक्रोश
विस्फोट के बाद टैंक से निकली जहरीली गैस ने बालीगुमा और सूखना बस्ती समेत आसपास के इलाकों को चपेट में ले लिया। दो किलोमीटर के दायरे में कई लोग बीमार पड़ गए। लोगों ने सिर दर्द, घबराहट, उल्टी और सांस की समस्या की शिकायत की। कई ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम
स्थानीय निवासियों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने डिमना-पटमदा मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और फैक्ट्री के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन के चलते देर रात तक मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की।
पुलिस जांच में जुटी, कोर्ट आदेश के बाद ही शुरू होगा संचालन
घटना की सूचना मिलने पर बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर और एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और दस्तावेजों की जांच की। डीएसपी ने बताया कि फैक्ट्री इको सेंसेटिव जोन में है, इसलिए संचालन कोर्ट के आदेश पर आधारित है। फिलहाल, फैक्ट्री को दोबारा शुरू करने से पहले कोर्ट आदेश की प्रति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी।
प्रशासन की सतर्कता और अग्निशमन की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी
स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तत्परता के चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गैस रिसाव से हुए असर को देखते हुए स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी गई है।