Ranchi : चिटफंड कंपनी मेक्सिजोन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच तेज कर दी है. मेक्सिजोन के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह को मंगलवार को रांची स्थित PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में पेश किया गया.

इस दौरान ईडी की ओर से अदालत में आवेदन देकर दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी गई. अदालत ने ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए जेल में बंद दंपती से पूछताछ की इजाजत दे दी.

मंगलवार को दोनों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PMLA की विशेष कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

ईडी ने चिटफंड कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी से जुड़े इस मामले को टेकओवर करते हुए कांड संख्या 9/2025 दर्ज की है. इससे पहले दिसंबर माह में ईडी ने इस केस से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. एजेंसी अब मनी ट्रेल, निवेशकों से जुटाई गई रकम और अवैध संपत्तियों की विस्तृत जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version