निरसा थाना क्षेत्र की घटना, एक आरोपी फरार

धनबाद : जिले के निरसा थाना क्षेत्र के हरियाजाम कॉलोनी में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह मवेशी चोरी (Cattle Theft) के शक में एक युवक को पकड़ लिया। आरोप है कि युवक एक टेंपो में चोरी कर लाए गए मवेशी लेकर जा रहा था। मौके पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस (Dhanbad Police) के हवाले कर दिया। घटना के दौरान आरोपी का एक साथी भागने में सफल रहा।

ग्रामीणों ने टेंपो से बरामद किए मवेशी

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब टेंपो को रोका गया और उसमें रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई, तो आरोपी ने शुरुआत में इसे कोयला बताया। हालांकि, टेंपो की तलाशी लेने पर उसमें मवेशी पाए गए। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने युवक को पकड़कर पिटाई की।

पकड़े गए युवक की पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि

गिरफ्तार युवक की पहचान पांडरा बस्ती निवासी हलीम शेख के रूप में हुई है। ग्रामीणों का दावा है कि उसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा है और वह कई अवैध गतिविधियों में शामिल रहा है। हालांकि, हलीम ने चोरी के आरोप से इनकार किया है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फरार साथी की तलाश भी जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version