DEOGHAR (JHARKHAND): झारखंड के देवघर में 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से व्यापक तैयारियां की हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 40 से अधिक स्वास्थ्य शिविर, बाइक एंबुलेंस और ई-रिक्शा एंबुलेंस जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि आपात स्थितियों में तेज और सुरक्षित चिकित्सा सुविधा मिल सके।
Deoghar Shravani Fair: 40 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी के अनुसार, श्रावणी मेले में कुल 40 से 41 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनमें से 32 शिविर बोल बम पथ पर स्थापित किए जाएंगे, जबकि अन्य शिविर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाबा मंदिर के समीपवर्ती क्षेत्रों में होंगे। इन शिविरों में प्राथमिक उपचार, दवा वितरण और स्वास्थ्य परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 160 डॉक्टर और 319 स्वास्थ्यकर्मी तैनात
मेले के दौरान 190 डॉक्टरों की आवश्यकता जताई गई थी, जिसमें से 160 डॉक्टरों की तैनाती की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, 319 स्वास्थ्यकर्मी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, शिविरों और अस्पतालों में कार्यरत रहेंगे। प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड, आवश्यक दवाएं और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
Deoghar Shravani Mela में पहली बार बाइक और ई-रिक्शा एंबुलेंस
श्रावणी मेले की भीड़ और तंग गलियों को देखते हुए इस बार देवघर प्रशासन ने एक नई पहल करते हुए बाइक और ई-रिक्शा एंबुलेंस की सेवा शुरू की है। अब तक 32 एंबुलेंस मुहैया कराए जा चुके हैं, जबकि 41 की मांग की गई थी। ये विशेष एंबुलेंस भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेजी से पहुंचने में सक्षम होंगे, जिससे मरीजों को शीघ्र चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।
खाद्य और औषधि सुरक्षा के लिए की गई सख्त व्यवस्था
श्रावणी मेले के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन फूड सेफ्टी ऑफिसर, दो ड्रग इंस्पेक्टर और दो सैनिटरी इंस्पेक्टर की तैनाती की मांग की गई है। इन अधिकारियों की उपस्थिति से मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों और दवाओं की गुणवत्ता पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, सभी शिविरों में स्वच्छता के उच्च मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
Deoghar News: कोरोना सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी
कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्ण सतर्कता बरती है। प्रत्येक अस्पताल में स्पेशल कोविड बेड, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, कोविड टेस्ट किट और वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। पुराने सदर अस्पताल में 50 अतिरिक्त बेड आरक्षित रखे गए हैं। श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए चौक-चौराहों पर डिजिटल स्क्रीन, होर्डिंग्स और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए कोविड बचाव संबंधित जानकारी दी जाएगी।