रांची | 13 अक्टूबर 2025: राज्य में रबी फसल की तैयारी को लेकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सोमवार को नेपाल हाउस, रांची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की। इस दौरान राज्यभर में रबी फसल बीज वितरण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए क्लस्टर आधारित मॉडल लागू करने का निर्णय लिया गया।
रबी फसल बीज वितरण में क्लस्टर मॉडल की नई व्यवस्था
कृषि विभाग के अनुसार अब रबी सीजन में बीज वितरण क्लस्टर मॉडल पर किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक क्लस्टर में लगभग 80 से 100 गांव शामिल होंगे। प्रत्येक क्लस्टर को किसी विशेष फसल—जैसे गेहूं, चना, मसूर या तिलहन—के लिए चिन्हित किया जाएगा, ताकि किसानों को एकीकृत और वैज्ञानिक खेती की दिशा में प्रेरित किया जा सके।
इस मॉडल के तहत बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत किसानों को 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इससे न केवल किसानों की लागत में कमी आएगी बल्कि उत्पादन क्षमता में भी बढ़ोतरी की संभावना है।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिए तेज़ी लाने के निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं की रफ्तार को तेज किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि लाभुक किसानों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्लस्टर मॉडल से बीज वितरण की प्रक्रिया न केवल पारदर्शी होगी बल्कि किसानों के बीच फसलों की विविधता और गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
दलहन-तिलहन फसलों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य में दलहन और तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पंचायत स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि किसानों को रबी फसल की नई नीतियों, बीज उपलब्धता और तकनीकी सहायता के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मिल सके।
राज्य स्तरीय कृषि व्यापार मेला नवंबर में आयोजित होगा
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी नवंबर माह में रांची में राज्य स्तरीय कृषि व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले की तैयारी समय पर पूरी की जाए और किसानों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए। यह मेला किसानों के लिए नई तकनीकों, बीजों और उपकरणों से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने का एक प्रमुख मंच बनेगा।
रबी सीजन के लिए बीज उपलब्धता और तैयारी पर चर्चा
बैठक में रबी फसल बुवाई के लिए बीज की मांग और आपूर्ति की समीक्षा की गई। मंत्री ने निर्देश दिया कि जिलों से प्राप्त मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में रबी फसल बीज उपलब्ध कराए जाएं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कमी या परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी
समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दिखी, विशेष सचिव गोपाल तिवारी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, उद्यान निदेशक माधवी मिश्रा और समिति निदेशक विकास कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने राज्य में रबी फसल की संभावनाओं, जलवायु की अनुकूलता और किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।