Dhanbad : धनबाद के BCCL एरिया-4 में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन अचानक जमीन खिसकने (लैंडस्लाइड) की वजह से करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस वैन में पांच से छह मजदूर सवार थे।

हादसे के बाद बीसीसीएल क्षेत्र में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लेने लगे।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी बीसीसीएल और पुलिस टीम

हादसे की सूचना पर बीसीसीएल के अधिकारी, सुरक्षा विभाग और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। कतरास थाना, रामकनाली ओपी और अंगारपथरा ओपी के प्रभारी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।

सुरक्षा विभाग की टीम वैन और उसमें सवार मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

स्थानीय लोगों की मदद से जारी बचाव अभियान

रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हो गए हैं। खाई में गिरी वैन तक पहुंचने के लिए रस्सियों और अन्य उपकरणों का सहारा लिया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त संसाधन भी मौके पर बुलाए गए हैं।

हादसे की जांच और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस हादसे ने बीसीसीएल एरिया-4 की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रहे लैंडस्लाइड और खतरनाक ढलानों के कारण मजदूरों की सुरक्षा पर चिंता जताई जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version