नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के वास्ते अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की मंगलवार को बैठक बुलाई है।

आप ने ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के साथ दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा के लिए सीट बंटवारे को लेकर समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।

हालांकि, दोनों दलों ने पंजाब में कोई गठजोड़ नहीं करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं। इन सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

इसमें 4 सीट पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर AAP और 3 सीटों चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version