गांधीनगर में मेट्रो और वंदे भारत मेट्रो को दिखाई हरी झंडी
अहमदाबाद, एजेंसियां। गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वंदे भारत मेट्रो और गांधीनगर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए अहमदाबाद के गिफ्ट सिटी तक सफर भी किया।
इस ऐतिहासिक मौके पर मोदी ने भारत के निर्माण और विकास की दिशा में हो रहे कार्यों पर चर्चा की।
भारत में बन रहे 7 करोड़ घर
इस अवसर पर पीएम मोदी ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर समिट और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन करते हुए कहा, “हम भारत में 7 करोड़ घर बना रहे हैं, जो दुनिया के कई देशों की आबादी से भी अधिक है।”
उन्होंने बताया कि अपने पिछले दो कार्यकालों में सरकार ने 4 करोड़ घर बनाकर दिए हैं और अब तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ और घर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
60 साल बाद लगातार तीसरा कार्यकाल: भारत की जनता का अटूट विश्वास
पीएम मोदी ने कहा, “भारत की जनता ने 60 साल बाद किसी सरकार को लगातार तीसरी बार मौका दिया है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि हमने जनता की उम्मीदों और विश्वास को पूरा किया है।”
मोदी ने कहा कि इस तीसरे कार्यकाल के पीछे एक बड़ी प्रेरणा है, भारत को दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना।
युवाओं और महिलाओं का विश्वास
पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत के युवा और महिलाएं विश्वास करते हैं कि उनकी परिस्थितियों में पिछले 10 सालों में जो सकारात्मक परिवर्तन हुआ है, वह नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। हमारा तीसरा कार्यकाल उनके गरिमापूर्ण जीवन के सपनों को साकार करने वाला है।”
तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ और घर
मोदी ने बताया कि सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ही कई अहम फैसले लिए हैं।
“इन 100 दिनों में हमने 15 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च की हैं और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठाए हैं। इसके अलावा, हमने 12 नए इंडस्ट्रियल शहरों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “भारत में 7 करोड़ घर बनाए जा रहे हैं, जो दुनिया के कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है। पहले दो कार्यकाल में 4 करोड़ घर बनाए गए थे और अब तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ घर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।”
भारत को टॉप-3 इकोनॉमी में पहुंचाने का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा, “आज 140 करोड़ भारतीय देश को दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। इस सपने को साकार करने के लिए हम हर सेक्टर पर ध्यान दे रहे हैं, जो भारत के विकास के लिए आवश्यक है।”
नई मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन: भविष्य की ओर कदम
मोदी ने इस दौरान गांधीनगर से गिफ्ट सिटी तक मेट्रो की यात्रा भी की, जो भारत की प्रगति और समृद्धि के प्रतीक हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बीते 100 दिनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिनका असर देश की ग्रीन एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिखने लगा है।
इसे भी पढ़ें
मिलाद-उन-नबी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दीं देशवासियों को शुभकामनाएं