सिमडेगा, झारखंड। कोलेबिरा प्रखंड में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई के दौरान गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया। प्रशासनिक टीम ने छापेमारी के दौरान 60 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

कोलेबिरा में अवैध बालू कारोबार पर छापेमारी

सिमडेगा की उपायुक्त (DC) कंचन को सूचना मिली थी कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

60 किलो गांजा बरामद, कार और ट्रैक्टर जब्त

जांच के दौरान प्रशासनिक टीम ने कोलेबिरा के लबरा इलाके में छापेमारी की। इस दौरान अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। छापेमारी के बीच टीम ने मौके से गुजर रही एक संदिग्ध कार को रोका। जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें करीब 60 किलो गांजा बरामद हुआ। टीम ने गांजा लदी कार को भी जब्त कर लिया।

गांजा तस्करी का बड़ा नेटवर्क उजागर

जांच अधिकारियों के अनुसार, जब्त किया गया गांजा कोलेबिरा और आसपास के इलाकों में सक्रिय एक तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। प्रशासन को संदेह है कि यह नेटवर्क झारखंड से पड़ोसी राज्यों तक फैला हुआ है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।

अवैध कारोबार पर सख्त प्रशासन

डीसी कंचन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे अवैध बालू खनन हो, गांजा तस्करी हो या लकड़ी का अवैध व्यापार—सभी के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Hazaribagh Crime News : पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर 2.90 लाख लूट

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version