हजारीबाग (झारखंड)। जिले में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा घटना में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर करीब 2.90 लाख रुपये लूट लिए। घटना हजारीबाग शहर के खिरगांव स्थित आर.आर. पेट्रोल पंप से जुड़ी है, जहां बीती रात मैनेजर अवधेश कुमार अपराधियों के निशाने पर आ गए।

Hazaribagh Crime : नमस्कार चौक के पास फायरिंग, मैनेजर घायल

जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप से ड्यूटी खत्म करने के बाद अवधेश कुमार कलेक्शन की राशि लेकर मालिक के घर जा रहे थे। इसी दौरान नमस्कार चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और फायरिंग कर दी।
फायरिंग के कारण अवधेश कुमार सड़क पर गिर पड़े और उनके हाथ में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Hazaribagh Loot News : रेकी कर दिया गया हमला

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले मैनेजर की रेकी की थी।
पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध लोग पंप के आसपास घूमते देखे जा रहे थे। आशंका है कि इन्हीं अपराधियों ने मौका पाकर लूट को अंजाम दिया।

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट : बैंक बंद रहने से नहीं जमा हो सका पैसा

घटना के समय बैंक बंद था, जिसकी वजह से दिनभर का कलेक्शन जमा नहीं हो सका। अवधेश कुमार रकम लेकर इमली कोठी चौक स्थित पेट्रोल पंप मालिक के घर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने योजना बनाकर हमला कर दिया और करीब 2.80 से 2.90 लाख रुपये लूट लिए।

Hazaribagh Shooting Case : पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बाजार थाना पुलिस सक्रिय हो गई।
थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटना में प्रयुक्त वाहन को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “पीड़ित के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

हजारीबाग में अपराधियों के बढ़ते हौसले

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी इचाक प्रखंड के सालफर्नी पेट्रोल पंप में मैनेजर पर लूट की कोशिश हुई थी। लगातार पेट्रोल पंप मैनेजरों को निशाना बनाए जाने से जिले में बढ़ते अपराध पर सवाल उठने लगे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version