रांची, झारखंड: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) की नवगठित टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में झारखंड में क्रिकेट के विकास और खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसरों को लेकर गंभीर बातचीत हुई।

JSCA की नई टीम ने CM को दी चुनाव की जानकारी | Jharkhand Cricket Development Update

JSCA अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात में उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, प्रबंधन समिति के सदस्य मिहिर प्रितेश टोप्पो, रमेश कुमार, संजय जैन, रत्नेश कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी और उत्तम कुमार शामिल रहे।

टीम ने मुख्यमंत्री को हाल ही में हुए JSCA चुनाव की पूरी जानकारी दी और आगामी योजनाओं को साझा किया, जिनका उद्देश्य राज्य में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करना है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई | Ranchi News Cricket Governance

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार खेल के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा सभी खेलों, विशेषकर क्रिकेट, को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि JSCA की नई टीम राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को न केवल प्रशिक्षण बल्कि उन्नत सुविधाएं और प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराएगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें।

क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा विशेष फोकस | Cricket Infrastructure in Jharkhand

JSCA की टीम ने राज्य में नए क्रिकेट मैदानों, उन्नत प्रशिक्षण केंद्रों, और जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स को बढ़ावा देने की योजना बताई। सौरभ तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में छिपी हुई क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाना है।

प्रस्तावित योजनाओं में खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स साइंस सपोर्ट, हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग, और तकनीकी विश्लेषण सुविधाएं शामिल हैं।

राज्य सरकार और JSCA के बीच समन्वय | Jharkhand Cricket Future Vision

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार और JSCA के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। साथ ही, खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य बीमा, और करियर मार्गदर्शन जैसी योजनाओं से जोड़ने की पहल होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version