रांची | झारखंड की राजधानी रांची में सीमेंट कारोबारी पर फायरिंग (Ranchi Firing Case) के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने इस घटना की जांच तेज कर दी है और अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच में मामला पुराने जमीन विवाद (Land Dispute Case) से जुड़ा बताया जा रहा है।

रांची पुलिस ने तेज की जांच, कई टीमें सक्रिय

रांची पुलिस (Ranchi Police) ने बताया कि सीमेंट और सरिया कारोबारी राधेश्याम साहू (Radheshyam Sahu) पर हुए हमले की जांच कई दिशाओं में की जा रही है। घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, जो एक साथ काम कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने संदेह के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से दो आरोपी रांची के पुंदाग इलाके (Pundag Area) के बिल्डर और जमीन कारोबारी बताए जा रहे हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि हमले की साजिश और उसमें शामिल लोगों की पहचान की जा सके।

दो नामजद अभियुक्त, बेटे ने दी लिखित शिकायत

घायल कारोबारी राधेश्याम साहू के बेटे सज्जन कुमार ने नगड़ी थाना (Nagri Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर में दो नामजद अभियुक्तों — पुरुषोत्तम कुमार और शशि शेखर — के नाम दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कुछ अज्ञात लोगों को भी मामले में शामिल बताया गया है।

सज्जन कुमार के अनुसार, उनके पिता और अभियुक्तों के बीच करीब ढाई एकड़ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है।

फोन पर दी गई थी जान से मारने की धमकी

सज्जन कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि करीब दो महीने पहले पटना निवासी शशि शेखर ने उनके पिता को फोन पर धमकी दी थी। उसने चेतावनी दी थी कि अगर जमीन विवाद “क्लियर” नहीं किया गया तो परिणाम घातक होंगे।

हमले के वक्त राधेश्याम साहू के साथ उनके कर्मचारी संजय सिन्हा, नागेंद्र दुबे और सोमरा उरांव मौजूद थे, जिन्होंने पूरी घटना को नजदीक से देखा।

आसपास के जिलों में भी तलाश, हथियारबंद हमलावरों की पहचान जारी

रांची पुलिस की एक टीम हमलावरों की तलाश में आसपास के जिलों में दबिश दे रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस फायरिंग में किसी पेशेवर अपराधी गिरोह (Criminal Gang) की भूमिका रही है। पुलिस ने घटना स्थल से कुछ अहम साक्ष्य (Forensic Evidence) भी जुटाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

जमीन विवाद में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर पुलिस की सख्ती

राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में जमीन विवादों को लेकर अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में शामिल सभी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और रियल एस्टेट से जुड़े विवादों की निगरानी बढ़ाई जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version