रांची: रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को झारखंड कांग्रेस संगठन की नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के राजू उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, अनुशासन और कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर विशेष बल दिया गया।

लंबोदर पाठक स्मृति सभागार का उद्घाटन

बैठक से पहले हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने अपने पिता एवं पूर्व विधायक स्व. लंबोदर पाठक की स्मृति में कांग्रेस भवन परिसर में निर्मित लंबोदर पाठक स्मृति सभागार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी के राजू और सीरी बेला प्रसाद भी मौजूद रहे। उद्घाटन के तुरंत बाद इसी नवनिर्मित सभागार में जिला अध्यक्षों की बैठक प्रारंभ हुई।

संगठन को अनुशासन और निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान

बैठक को संबोधित करते हुए के राजू ने जिला अध्यक्षों से कहा कि वे संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता और निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक स्तर पर जनसंपर्क और संगठन विस्तार पर फोकस करना आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों और असंतोष की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विश्वास संगठन के प्रति बना रहे।

केशव महतो कमलेश ने संगठन सृजन अभियान की प्रगति बताई

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे देश में कांग्रेस पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। झारखंड में अधिकांश प्रखंड और पंचायत स्तर पर समितियों का गठन हो चुका है और शेष क्षेत्रों में कार्य तेजी से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जल्द ही पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी बनाई जाएगी और नवमनोनीत अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

संगठनात्मक दिशा और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने जिला अध्यक्षों को कई प्रमुख निर्देश दिए। इनमें शामिल थे —

  • “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को पंचायत स्तर तक पहुँचाना
  • म्युनिसिपल कांग्रेस कमेटियों का गठन
  • बीएलए नियुक्ति और प्रशिक्षण
  • ग्राम पंचायत एवं म्युनिसिपल कांग्रेस बैठकों का आयोजन
  • कांग्रेस संपत्तियों की सूची तैयार करना
  • साप्ताहिक संगठन प्रगति प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को सौंपना

इन बिंदुओं को लेकर पार्टी ने नवंबर माह तक एक विस्तृत संगठन समीक्षा अभियान चलाने का निर्णय लिया।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुआ संगठनात्मक मंथन

बैठक में प्रदेश सह प्रभारी सीरी बेला प्रसाद, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बालमुचू, बंधु तिर्की, बन्ना गुप्ता, जयशंकर पाठक, सोनाल शांति, राजेश जलेश्वर महतो, रविंद्र सिंह, सतीश पॉल, अमूल्य नीरज खलको समेत सभी जिला अध्यक्ष और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
सभी नेताओं ने एकजुटता और संवाद के माध्यम से संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने पर सहमति जताई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version