रांची, 28 मई — भारत सरकार के 16वें वित्त आयोग की 14 सदस्यीय टीम आज चार दिवसीय झारखंड दौरे पर राजधानी रांची पहुंची। वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में यह टीम राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर विकास योजनाओं, वित्तीय आवश्यकताओं और स्थानीय प्रशासनिक ढांचे का अवलोकन करेगी। इस दौरान टीम स्थानीय प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों और व्यवसायिक संगठनों से भी विस्तृत संवाद करेगी।
16वां वित्त आयोग रांची में करेगा पतरातू डैम और बिरसा मुंडा संग्रहालय का दौरा
पहले दिन आयोग की टीम रांची पहुंचकर पतरातू डैम और बिरसा मुंडा संग्रहालय का दौरा करेगी। संग्रहालय परिसर में झारखंडी लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जाएंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से आयोग के सदस्यों को परिचित कराना है।
देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा, फिर प्रमंडलीय प्रतिनिधियों से बैठक
29 मई को वित्त आयोग की टीम देवघर का दौरा करेगी, जहां बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद टीम प्रमंडलीय स्तर के स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। इस बैठक का उद्देश्य स्थानीय निकायों की वित्तीय चुनौतियों और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करना है।
रांची में चैंबर ऑफ कॉमर्स, नगर निकाय और राज्य अधिकारियों से मुलाकात
30 मई को टीम रांची लौटकर चैंबर ऑफ कॉमर्स, नगर निकायों और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत संवाद करेगी। इसके पश्चात राज्य सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के विकासात्मक विषयों पर उच्चस्तरीय बैठक होगी।
झारखंड सरकार विशेष सहायता की मांग रखेगी, जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर वित्तीय पैकेज शामिल है। राज्य सरकार का तर्क है कि झारखंड को भी संरचनात्मक और भूगोलिक चुनौतियों के कारण अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता है।
राजनीतिक दलों और आयोग की बैठक, रात्रि भोज का आयोजन
वित्त आयोग की टीम झारखंड में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अलग से बैठक करेगी, जिससे विकास व नीति निर्माण के बहुस्तरीय दृष्टिकोण सामने आ सकें। इसी दिन राज्य सरकार की ओर से आयोग के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्टजन भी शामिल होंगे।
चार दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली रवाना होगी वित्त आयोग की टीम
31 मई को चार दिवसीय झारखंड यात्रा समाप्त कर वित्त आयोग की टीम दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरे के दौरान एकत्र की गई जानकारियों को आगामी वित्तीय अनुशंसाओं और राज्य स्तरीय बजटीय वितरण में शामिल किया जाएगा।