Ranchi (Jharkhand) — केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचने वाले हैं। इस दौरान वे रांची और धनबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य झारखंड के नव नियुक्त अधिवक्ताओं को विधिक लाइसेंस प्रदान करना और सामाजिक संवाद स्थापित करना है।
Dhanbad News: धनबाद में मारवाड़ी सम्मेलन में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल नई दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा धनबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। धनबाद में आयोजित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन में वे भाग लेंगे, जिसमें राज्यभर से मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Ranchi News: अधिवक्ता परिषद के कार्यक्रम में नए वकीलों को मिलेगा लाइसेंस
धनबाद से लौटने के बाद मंत्री अर्जुन मेघवाल रांची में होटल रामदा में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम झारखंड स्टेट बार काउंसिल, अधिवक्ता परिषद, चेंबर ऑफ कॉमर्स, और मारवाड़ी युवा मंच सहित कई सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राज्य के नवीन अधिवक्ताओं को विधिक प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस प्रदान करेंगे। साथ ही, जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सहायता के रूप में चेक भी वितरित किए जाएंगे।
Ranchi Event: परिचर्चा सत्र में कानूनी मुद्दों पर होगा संवाद
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष परिचर्चा सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें नागरिक, अधिवक्ता और सामाजिक प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री से कानून और न्याय व्यवस्था से संबंधित सवाल पूछ सकेंगे। मंत्री अर्जुन मेघवाल उनसे संवाद करेंगे और नीतिगत दिशा पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे प्रमुख सामाजिक प्रतिनिधि
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि रांची में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह से संगठित और सुव्यवस्थित रहेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, व्यवसायी पवन बजाज, अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, बार काउंसिल सदस्य राजेंद्र कृष्ण और मुकेश सहित अनेक प्रतिनिधि सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
Jharkhand News: सामाजिक सहभागिता और कानूनी जागरूकता पर केंद्रित होगा कार्यक्रम
यह कार्यक्रम कानून और समाज के बीच सेतु की भूमिका निभाएगा, जिससे झारखंड के वकीलों को नए अवसर, सामाजिक संगठनों को भागीदारी और आम नागरिकों को संवाद का मंच प्राप्त होगा। इससे विधिक व्यवस्था में पारदर्शिता और भागीदारी को भी बल मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: वोकेशनल शिक्षकों की 6 सूत्री मांगों को लेकर हंगामा, कुलपति को सौंपा ज्ञापन