रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा के विधायक और अपने छोटे भाई बसंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए उनके स्वस्थ और लंबी आयु की कामना की।

सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में लिखा कि इस विशेष अवसर पर दिवंगत दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन के आदर्श और विचार परिवार व समाज को सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने मरांग बुरु से प्रार्थना करते हुए कहा कि बसंत सोरेन का जीवन सुखमय और सुदीर्घ हो।

भाई के प्रति स्नेह झलकाया

हेमंत सोरेन द्वारा साझा किए गए इस पोस्ट से उनके भाई के प्रति गहरे परिवारिक संबंध और स्नेह झलकता है। राजनीतिक जीवन में भी दोनों भाइयों की एकजुटता अक्सर देखने को मिलती है।

झारखंड राजनीति में बसंत सोरेन की भूमिका

बसंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से जुड़े हैं और दुमका विधानसभा से विधायक हैं। उन्होंने प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई है। जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इसे भी पढ़ें

JPSC कार्यालय के सामने परीक्षार्थियों का प्रदर्शन, फूड सेफ्टी ऑफिसर और CDPO रिजल्ट जारी करने की मांग

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version