रांची: साहिबगंज जिले के मोहम्मदपुर में विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने के कारण ईमाम मिर्जा की पिटाई का मामला सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए साहिबगंज के डीसी से कड़ी कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा कि “आंखों को बंद करने से खतरा नहीं जाएगा, जो देखा नहीं जाएगा, उसे देखना होगा”।
आरोप: वोट के आधार पर प्रताड़ना
बाबूलाल मरांडी के मुताबिक, झारखंड अब लव जिहाद, लैंड जिहाद और पत्थरबाजी के बाद गुंडागर्दी के शिकंजे में है। उन्होंने कहा कि “पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं, और वोट देने के आधार पर लोगों को पीटा जा रहा है।”
ईमाम मिर्जा की पिटाई
बाबूलाल के अनुसार, ईमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जेएमएम के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं और उन्हें “गांव से बेदखल” करने की धमकी दे रहे हैं।
साहिबगंज डीसी से कार्रवाई की अपील
बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज डीसी से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने ईमाम मिर्जा को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी मांग की।
इसे भी पढ़ें
निशिकांत दुबे ने झामुमो कार्यकर्ताओं पर हमला करने का लगाया आरोप, ट्वीट में कही बड़ी बात