Ranchi : झारखंड पुलिस के आईजी प्रशिक्षण के अनुरोध पर श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में आयोजित होने वाले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एक आईपीएस सहित कुल नौ पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह प्रशिक्षण जेपीएससी 2023 के माध्यम से चयनित 342 पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण 16 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा. सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को 15 दिसंबर तक संस्थान में योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
प्रतिनियुक्त अधिकारी के नाम
- नाथु सिंह मीणा : आईपीएस
- अविनाश कुमार : एएसपी
- वीरेंद्र चौधरी : डीएसपी
- मंजरुल होदा : डीएसपी
- मुकेश महतो : डीएसपी
- मुजीबुर रहमान : डीएसपी
- कुलदीप कुमार : डीएसपी
- भूपेंद्र राउत : डीएसपी
- कपिंद्र उरांव : डीएसपी

