Ranchi : जम्मू-कश्मीर में बुधवार को हुए आतंकी हमले में झारखंड का वीर सपूत सुजीत सिंह (27 वर्ष) शहीद हो गए. कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर गांव निवासी और सिकंदर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह सीआरपीएफ में तैनात थे.
सूत्रों के मुताबिक, बीती रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अचानक मुठभेड़ छिड़ गई. इस दौरान सुजीत सिंह ने अदम्य साहस दिखाते हुए देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे मरकच्चो प्रखंड में गम का माहौल फैल गया.
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शहीद सुजीत सिंह की शहादत की सूचना जैसे ही देवीपुर गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार के लोग बेसुध हैं और गांव के लोग भी स्तब्ध हैं. हर किसी की जबान पर एक ही बात है — “गांव का लाल देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गया।”
आज शाम पहुंचेगा पार्थिव शरीर
शहीद सुजीत सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. स्थानीय प्रशासन राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है, ताकि पूरे सम्मान के साथ इस वीर सपूत को अंतिम विदाई दी जा सके.
झारखंड ने एक बहादुर बेटे को खो दिया है, जिसकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

