रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (Rajendra Institute of Medical Sciences) के कर्मचारियों को अब स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इस संबंध में शनिवार को रिम्स प्रबंधन और Ex-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल से अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों को व्यापक स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य बीमा योजना से रिम्स कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

समझौते के तहत रिम्स कर्मचारियों और उनके आश्रितों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा उन्हें विभिन्न पैनल अस्पतालों में उपचार के दौरान उपलब्ध होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस बीमा कवर से कर्मचारियों को आकस्मिक परिस्थितियों और गंभीर बीमारियों के इलाज में वित्तीय मदद मिलेगी।

एमओयू साइनिंग में मौजूद रहे अधिकारी

समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

  • ECHS की ओर से कर्नल सिद्धार्थ मुखर्जी और लेफ्टिनेंट कर्नल तेजस ए उपस्थित रहे।
  • वहीं रिम्स की ओर से निदेशक प्रो. डॉ. राज कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी और उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने हिस्सा लिया।

रिम्स में स्वास्थ्य बीमा सुविधा क्यों महत्वपूर्ण

रिम्स झारखंड का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान है, जहां प्रतिदिन हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यहां कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारी लगातार स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बीमा सुविधा न केवल कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि अस्पताल प्रबंधन की कार्यक्षमता भी और बेहतर होगी।

स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े प्रमुख तथ्य

  • रिम्स कर्मचारियों और उनके परिवार को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।
  • गंभीर बीमारियों और आकस्मिक परिस्थितियों में कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • पैनल अस्पतालों में इलाज कराने पर बीमा कवर लागू रहेगा।
  • समझौते का उद्देश्य कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: रांची में निजी स्कूलों की 25% सीटों पर दाखिले की दूसरी चरण की प्रक्रिया शुरू

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version