रांची : झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने आम लोगों को विभिन्न राशन योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरूकता रथ की शुरुआत की है। इस रथ को मंगलवार को रांची समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अब यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी देगा।

राशन योजनाओं की जानकारी अब हर गांव तक

जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जाएगा कि राज्य सरकार की ओर से कौन-सी पोषण एवं खाद्य सुरक्षा योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है।

  • अंत्योदय अन्न योजना (पीला कार्डधारी) – प्रति कार्डधारक परिवार को 35 किलो अनाज निःशुल्क मिलेगा।
  • गुलाबी और हरा राशन कार्डधारी – प्रति सदस्य 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा।
  • सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना – प्रत्येक 6 महीने में मात्र 10 रुपये में एक धोती/लुंगी और एक साड़ी उपलब्ध होगी।
  • नमक, दाल और चीनी वितरण योजना – सस्ते दरों पर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

अधिकारियों की मौजूदगी में रथ को मिली हरी झंडी

कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता राम नारायण सिंह और जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पाण्डेय मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र परिवार योजनाओं से वंचित न रहे। इस रथ के जरिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाई जाएगी और लोग आसानी से समझ सकेंगे कि कौन-सी योजना उनके लिए लाभकारी है।

ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ

जागरूकता रथ न केवल राशन योजनाओं की जानकारी देगा बल्कि ग्रामीणों को यह भी बताएगा कि किस योजना का लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है। विभाग का मानना है कि इस पहल से लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और योजनाओं की पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: हजारीबाग एसीबी कोर्ट में निलंबित IAS विनय चौबे की जमानत याचिका पर सुनवाई

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version