धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में अनुकंपा के आधार पर हाल ही में नियुक्त निम्न वर्गीय लिपिकों के लिए कंप्यूटर और हिंदी टाइपिंग का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में दक्षता बढ़ाना और कर्मचारियों की तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन करना है।
कंप्यूटर एवं हिंदी टाइपिंग क्षमता की जांच
प्रशिक्षण सत्र के दौरान लिपिकों की हिंदी टाइपिंग की क्षमता की जांच की गई। साथ ही, Microsoft Office के तहत MS Word, MS Excel, PowerPoint और अंग्रेजी टाइपिंग के बुनियादी ज्ञान का भी मूल्यांकन किया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से लिपिकों के कार्य निष्पादन में तेजी और गुणवत्ता दोनों आएगी।
19 सितंबर को होगी टाइपिंग जांच परीक्षा
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन लिपिकों के लिए 19 सितंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद में हिंदी टाइपिंग जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उनकी कार्यकुशलता को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
प्रशिक्षण में शामिल रहे अधिकारी और कर्मचारी
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार सिंह, स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक जितेंद्र प्रसाद रजवार, लिपिक सचिन कुमार रजक और रिजवान अंसारी मौजूद थे। अनुकंपा पर नियुक्त सभी लिपिकों ने सक्रिय रूप से प्रशिक्षण में भाग लिया।
कार्यालयीन कार्यों की गति में आएगा सुधार
अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के प्रशिक्षण और परीक्षाओं से न केवल कर्मचारियों की टाइपिंग दक्षता और कंप्यूटर स्किल्स में सुधार होगा, बल्कि सरकारी कार्यालयों में कामकाज की गति भी तेज होगी। इससे प्रशासनिक कार्य प्रणाली और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बन सकेगी।