उंटारी रोड थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
पलामू : पलामू जिले के उंटारी रोड थाना प्रभारी प्रदीप दुबे को एसपी रीष्मा रमेशन ने निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि एक मारपीट मामले को मैनेज कराने के लिए उन्होंने दोनों पक्षों से समझौता करने की कोशिश की।
वायरल ऑडियो से खुला राज
घटना तब उजागर हुई जब एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ। इस ऑडियो में थाना प्रभारी प्रदीप दुबे को एक पक्ष से यह कहते सुना गया कि दूसरे पक्ष को 50 हजार रुपये देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए। जैसे ही यह ऑडियो सोशल मीडिया पर फैला, पूरे जिले में हड़कंप मच गया और मामले को लेकर सवाल उठने लगे।
एसपी ने ली त्वरित कार्रवाई
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने वायरल ऑडियो को गंभीरता से लिया और मामले की जांच का आदेश दिया। जांच की जिम्मेदारी बिश्रामपुर एसडीपीओ को दी गई। रिपोर्ट में थाना प्रभारी पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदीप दुबे को सस्पेंड कर दिया।
नए थाना प्रभारी की नियुक्ति
उंटारी रोड थाना में अब नए प्रभारी की तैनाती कर दी गई है। 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर संतोष गिरी को यहां का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले पांकी थाना में पदस्थापित थे।
पुलिस विभाग में चर्चा तेज
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग और आम जनता के बीच इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी ही अगर मामले को पैसे लेकर निपटाने की कोशिश करेंगे, तो आम नागरिकों को न्याय कैसे मिलेगा।