Ranchi/Delhi : JSSC-CGL परीक्षा से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ छात्रों के एक समूह ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका दाखिल किए जाने के बाद यह मामला देश की सर्वोच्च अदालत के समक्ष पहुंच गया है.

गौरतलब है कि 3 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में अहम फैसला सुनाया था. कोर्ट ने 10 अभ्यर्थियों के परिणाम पर रोक लगाते हुए शेष सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया था.

छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश से वे संतुष्ट नहीं हैं और न्याय की अंतिम उम्मीद के तौर पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका दावा है कि पूरे मामले में निष्पक्ष और समान न्याय नहीं हुआ है, इसलिए सर्वोच्च न्यायालय से उन्हें न्यायसंगत निर्णय की अपेक्षा है.

हालांकि, फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है. इस बीच हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने JSSC-CGL परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. अब सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के अगले कदम पर टिकी हुई हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version