रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भाजपा और कुछ स्थानीय नेताओं पर कड़ा आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि वे घाटशिला इलाके में फैलाई जा रही “भ्रामक बयानबाजी” और अपमानजनक टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही सार्वजनिक रूप से हस्तक्षेप करेंगे और ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
“अब यह खेल बंद होगा”
सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. इरफान अंसारी ने लिखा कि उनकी अनुपस्थिति के दौरान घाटशिला में कुछ ‘रिजेक्ट’ और अवसरवादी लोग खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं और लाठी उठाकर माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों द्वारा झारखंडी भाइयों-बहनों को अपमानित किया जा रहा है — उन्हें “बांग्लादेशी, घुसपैठिया, रंगोनिया” जैसे शब्दों से पुकारा जा रहा है — और यह सब सुनने लायक नहीं है। मंत्री ने स्पष्ट कहा, “साफ सुन लो, अब यह खेल बंद होगा — इसे बंद करने मैं आ रहा हूं।”
घाटशिला विवाद और स्थानीय राजनीति
इरफान अंसारी के तेवरों ने घाटशिला में चल रही चुनावी सियासत पर नए सिरे से हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने लिखा कि बाहर से आकर घाटशिला की मिट्टी, इसकी अस्मिता और जनता के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को जनता और वे दोनों मिलकर जवाब देंगे। मंत्री ने कहा कि झारखंड की धरती किसी की बपौती नहीं।
बिहार चुनाव से वापसी और आगामी अभियान
डॉक्टर अंसारी ने बताया कि वे कुछ समय के लिए बिहार चुनाव में व्यस्त थे, लेकिन अब लौट कर सच सामने लाने और झूठ बोलने वालों को बेनकाब करने का समय आ गया है। उन्होंने संकेत दिए कि जल्द ही वह सक्रिय होकर उन लोगों का सामना करेंगे जो भ्रम फैला रहे हैं।
सुमेश सोरेन का समर्थन
पोस्ट में मंत्री ने महागठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी सुमेश सोरेन का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आशीर्वाद प्राप्त है और जनता का समर्थन उनके साथ है। डॉ. अंसारी ने सुमेश सोरेन की जीत को ऐतिहासिक जीत बताने का दावा भी किया।

