झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का पाकिस्तान पर तंज, कहा– खोल लो मोहब्बत की दुकान
रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एशिया कप क्रिकेट मैच के बाद पाकिस्तान पर तंज कसते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम की जीत केवल खेल का नतीजा नहीं बल्कि देश की ताकत और जज़्बे का प्रतीक है। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि नफरत की राजनीति छोड़कर “मोहब्बत की दुकान” खोलनी चाहिए।
एशिया कप में भारत की जीत पर मंत्री का बयान
डॉ. इरफान ने भारत की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट मैदान में केवल भारत की हाइलाइट्स बनाने के लिए उतरता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बल्ला तो पकड़ते हैं लेकिन विकेट देने के लिए। और हार के बाद हर बार वही बहाना मिलता है — ‘नेक्स्ट टाइम’।
सोशल मीडिया पोस्ट में मोहब्बत की दुकान का जिक्र
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “हम मोहब्बत की दुकान खोलते हैं, जहां नफरत की कोई एंट्री नहीं है। पाकिस्तान से कहूंगा कि मोहब्बत की दुकान खोलो, बिरयानी की नहीं, क्योंकि हमारे लोग बिरयानी के बहुत शौकीन हैं।”
उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मैच देखने से खुद को रोक नहीं पाए
डॉ. इरफान ने आगे लिखा कि उन्होंने कोशिश की थी कि मैच न देखें, लेकिन खुद को रोक नहीं पाए। जैसे ही मैच देखा, पाकिस्तान एक बार फिर हार गया। उन्होंने दावा किया कि इस बार का चैंपियन केवल भारत ही बनेगा।
झारखंड में SIR लागू न होने देने का ऐलान
क्रिकेट पर प्रतिक्रिया देने के साथ ही डॉ. इरफान ने राज्य की राजनीति से जुड़े मुद्दे पर भी अपनी स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि झारखंड में SIR (सीआईआर/विशेष मतदाता सूची सुधार) लागू नहीं होने देंगे। मंत्री का आरोप है कि बिहार में 65 लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि झारखंड में ऐसा कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।