Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जानलेवा कफ सीरप की अवैध खरीद-बिक्री को लेकर झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया है. गुरुवार सुबह करीब सात बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में कुल 25 ठिकानों को शामिल किया गया है. रांची में शैली ट्रेडर्स पर भी ईडी की टीम पहुंची, क्योंकि झारखंड में जानलेवा कफ सीरप का बड़ा कारोबार इसी फर्म के माध्यम से संचालित होने की बात सामने आई है.

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें लखनऊ, बनारस, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची के कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं. जांच का दायरा सिर्फ कारोबारी प्रतिष्ठानों तक सीमित नहीं है, बल्कि ईडी ने इस मामले में शामिल चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल को भी कार्रवाई के दायरे में लिया है.

तुपुदाना में गोदाम और आवास पर छापा

ईडी की एक टीम रांची के तुपुदाना स्थित गोदाम और झारखंड के व्यापारी शुभम जयसवाल के आवास पर भी तलाशी ले रही है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, शैली ट्रेडर्स हर वर्ष पांच करोड़ रुपये से अधिक के जानलेवा कफ सीरप की बिक्री करता है, जो नियमों का गंभीर उल्लंघन और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है.

छापेमारी के दौरान ईडी की टीम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डेटा और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी सूचनाएं खंगाल रही है. यह जांच यह पता लगाने के लिए भी की जा रही है कि अवैध कफ सीरप की आपूर्ति किन नेटवर्कों के माध्यम से कई राज्यों में फैलाई जा रही थी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version