Chaibasa : लातेहार के महुआडांड़ में आयोजित 17वीं झारखंड क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले की महिला धावकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने समूह में चैंपियन का खिताब हासिल किया. महिला वर्ग की टीम में बा माई तिरीया, दिलकी पारेया, सावित्री गुइया, सुनीता देवी और सनम बारला शामिल थीं.

पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों की शानदार भागीदारी

प्रतियोगिता में जिले के कुल 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ में लालू कालुंडिया ने कांस्य पदक जीता. वहीं अंडर-16 बालिका वर्ग की 2 किलोमीटर दौड़ में पूजा महतो ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया.

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

रांची में 22 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए जिले के आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें लालू कालुंडिया, बा माई तिरीया, दिलकी पारेया, मांगू इचागुटू, सन्नी कोडा, चोमन सुंडी और पूजा महतो शामिल हैं. ये सभी झारखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे.

पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की मुख्य संरक्षिका एवं सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी समेत कई पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version