Hazaribagh : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर में स्थित दंत चिकित्सक डॉ. जमिल के घर पर छापेमारी की. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

एनआईए की टीम के साथ 20 से अधिक CRPF जवान तैनात थे, जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे. टीम ने घर के अंदर और आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाशी ली.

आतंकी नेटवर्क और टेरर फंडिंग मामले से जुड़ी जांच

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई हजारीबाग में संभावित आतंकी नेटवर्क और टेरर फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले की जांच का हिस्सा है. एनआईए ने डॉ. जमिल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

केंद्रीय एजेंसियों को पिछले कुछ समय से अंसार नगर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों, डिजिटल संचार और कुछ संदिग्ध स्थानीय संपर्कों के बारे में इनपुट मिल रहे थे. इन्हीं इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की गई.

महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त

तलाशी के दौरान एनआईए ने घर से मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल स्टोरेज डिवाइस और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. टीम इन जब्त सामग्रियों की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कोई वित्तीय लेन-देन, आतंकी संगठनों से संपर्क या विदेशी लिंक मौजूद है.

एनआईए अब डिजिटल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और वित्तीय दस्तावेजों की गहराई से पड़ताल करेगी, ताकि पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच आगे बढ़ाई जा सके.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version