Ranchi : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि किसानों से किए गए वादों को पूरा करना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि फेज-वाइज MSP बढ़ाने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
मंत्री के अनुसार, इस बार बड़ा सुधार करते हुए किसानों को उनकी फसल का भुगतान 2 से 7 दिनों के भीतर एकमुश्त मिलेगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
विपक्ष के सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सभी राज्यों के लिए धान का एक समान MSP तय करे—चाहे 3200, 3500 या 4000—तो राज्य अपनी क्षमता के अनुसार बोनस देकर किसानों को बेहतर दर दे सकते हैं.
PESA लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में
मंत्री ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में PESA कानून लागू करने की सभी प्रक्रिया पूरी कर फाइल कैबिनेट को भेज दी गई है. उम्मीद है कि बहुत जल्द PESA कानून राज्य में लागू होगा.
कानून-व्यवस्था पर विपक्ष के आरोप खारिज
कानून-व्यवस्था पर विपक्षी सवालों को खारिज करते हुए दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सिर्फ आरोप लगाने से सच्चाई नहीं बदलती. सरकार सदन में तथ्यों के साथ जवाब देने को तैयार है और वर्तमान कानून-व्यवस्था पूर्व की तुलना में अधिक मजबूत है.
