रांची: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेला के लिए रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 26 फरवरी तक चलेंगी, और इसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल होंगे। खासकर झारखंड के लोगों के लिए यह खबर खुशी का कारण बन सकती है, क्योंकि रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से दो जोड़ी ट्रेनें गोमो होकर चलेंगी।

स्पेशल ट्रेनें और टाइम टेबल

  • 19 जनवरी को: टाटा-टुंडला एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 08057
  • 21 जनवरी को: टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नंबर 08058
  • 19 जनवरी को: रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नंबर 08067
  • 20 जनवरी को: टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नंबर 08068

टाइम टेबल

  1. टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08057)
    • प्रस्थान: रात 08.55 बजे (टाटा)
    • गोमो: रात 1.13 बजे
    • टंडवा: अगले दिन शाम 7.20 बजे
  2. टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08058)
    • प्रस्थान: रात 03.00 बजे (टुंडला)
    • गोमो: शाम 7.10 बजे
  3. रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08067)
    • प्रस्थान: 10.30 बजे (रांची)
    • गोमो: अपराहन 02.05 बजे
    • टंडवा: अगले दिन सुबह 6.30 बजे
  4. टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08068)
    • प्रस्थान: शाम 04.20 बजे (टुंडला)
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version