बड़कागांव: बड़कागांव टीपी 5 घाटी के समीप तीखी मोड़ के पास शुक्रवार सुबह सब्जी ले जा रहा पिकवैन ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसके कारण दुर्घटना में तकरीबन तीन लोग घायल हो गए। मौके पर घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीण ने बताया कि पिकअप वैन चालक, ट्रैक्टर चालक और मोटरसाइकिल चालक को चोट लगी है, घटना में सबसे अधिक ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

ट्रैक्टर चालक को हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के पश्चात रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बताते चलें की तीखी मोड़ के पास हमेशा वाहनों की दुर्घटना हो रही है। जिसमें कई लोग घायल हो रहे हैं तो कई लोगों की जान भी गई है। प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ,ताकि बार-बार हो रही सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version