रांची, 28 जनवरी 2025: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर Z+ सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत अन्य अपराधी गिरोहों से उन्हें लगातार हत्या की धमकियां मिल रही हैं।

केंद्र और राज्य सरकार से सुरक्षा का अभाव

पप्पू यादव ने अपने पत्र में कहा कि राजनीतिक कारणों से केंद्र और बिहार सरकार उनकी सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 18वीं लोकसभा का सदस्य बनने के बाद से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर खतरा है।

गैंगस्टर मयंक सिंह की धमकी

7 दिसंबर को झारखंड के अमन साव गिरोह के गैंगस्टर मयंक सिंह ने फेसबुक पर पप्पू यादव को धमकी दी थी। पोस्ट में लिखा गया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगनी चाहिए। मयंक सिंह ने यह भी कहा कि बिश्नोई गैंग एक “ग्लोबल इंटरनेशनल गैंग” है।

अक्टूबर 2024 से मिल रही हैं धमकियां

पप्पू यादव को अक्टूबर 2024 से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और झारखंड के अमन साहू गैंग शामिल हैं। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद पूर्णिया पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

हेमंत सोरेन से विशेष सुरक्षा की अपील

झारखंड के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पप्पू यादव ने Z+ सुरक्षा की मांग करते हुए अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार, झारखंड और अंतरराष्ट्रीय अपराधियों से लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version