चुनाव में रोटी, बेटी, माटी बचाने की बात
जामताड़ा: जामताड़ा में आयोजित चुनावी सभा के दौरान असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने इस चुनाव को रोटी, बेटी, माटी बचाने का चुनाव बताया और कहा कि यह चुनाव जीतना आवश्यक है। सरमा ने कहा, “इरफान अंसारी और आलमगीर आलम का कोई वजूद नहीं है। ये लोग समाज को बांटकर चुनाव जीतते हैं। इरफान अंसारी सीता सोरेन के खिलाफ अनाप-शनाप बातें बोलते हैं, लेकिन हेमंत सोरेन चुप रहते हैं। यह दिखाता है कि वे इरफान और आलमगीर के सामने नतमस्तक हो चुके हैं।”
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “अगर हमारा समाज एक रहेगा तो क्या इरफान अंसारी चुनाव जीत पाएंगे? ये लोग हमारे वोटों को बांटकर सत्ता में आते हैं। अगर हम एकजुट रहेंगे, तो इरफान अंसारी कभी भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।”
वोट देने से पहले सोचने की नसीहत
मुख्यमंत्री सरमा ने इरफान अंसारी को वोट देने वाले लोगों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “जो लोग इरफान अंसारी को वोट देते हैं, वे समाज को तोड़ रहे हैं। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि अगर किसी लालच में आप समाज को तोड़ देंगे, तो आपकी बेटी भी सुरक्षित नहीं रहेगी। जो लोग इरफान को वोट देंगे, अगर आपकी बेटी के साथ कुछ होता है, तो ये लोग कभी आपकी मदद नहीं करेंगे। बल्कि ये अपने रिश्तेदारों की मदद करेंगे। इसलिए, इरफान अंसारी को वोट देने से पहले यह सोच लें कि आपके घर में भी बेटी है।”
डरने की जरूरत नहीं
सभा के अंत में हिमंता ने कहा, “किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अगर हम एकजुट रहेंगे, तो कोई मां का लाल रामनवमी का जुलूस रोकने की हिम्मत नहीं करेगा। समाज को यह भरोसा हो जाना चाहिए कि हम भी चुनाव जीत सकते हैं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।”