रांची: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. चुनाव दो चरण में होंगे. 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतों की गणना 23 नवंबर को होगी.

नक्सल समस्या को देखते हुए चुनाव आयोग ने झारखण्ड में दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में 5 चरणों में चुनाव हुए थे.

चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों की घोषणा के साथ ही अब राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं, जिनमें से 9 सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

पहले चरण का चुनाव: 13 नवंबर

चुनाव आयोग द्वारा आज जारी किये गए कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण यानि 13 नवम्बर को कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा एवं भवनाथपुर सहित 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

दूसरे चरण का चुनाव: 20 नवंबर

जबकि दूसरे चरण में यानि 20 नवम्बर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली, खिजरी सहित कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे.

झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. अब सरकार के स्तर से किसी नयी योजना का ऐलान संभव नहीं, जिसकी कवायद आसन्न चुनाव को देखते हुए राज्य की मौजूदा हेमन्त सोरेन सरकार पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ कर रही थी.

चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी मुकाबले में बिलकुल आमने सामने खड़े एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रचार अभियान की गति बढ़ेगी और आरोपों – प्रत्यारोपों का पैनापन भी बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में आज चुनावी शंखनाद, एनडीए और इंडि एलायंस आमने-सामने

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version