Ramgarh : जंगली हाथियों के लगातार बढ़ते आतंक और प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में बुधवार को रामगढ़ के ग्रामीण सड़कों पर उतर आए. आक्रोशित ग्रामीणों ने चार नंबर चौक को पूरी तरह जाम कर दिया और जिला प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अचानक हुए सड़क जाम से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण चार नंबर चौक के आसपास इकट्ठा होने लगे और जंगली हाथियों के उपद्रव को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है और लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है. इसके बावजूद वन विभाग और जिला प्रशासन कोई ठोस व स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही हाथियों का आतंक थम नहीं रहा है. उनका कहना है कि रात के समय हाथियों के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतराते हैं. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग तत्काल प्रभाव से हाथियों को जंगल तक सीमित रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए और जिन परिवारों को नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version